अपराधहरिद्वार

शराब की खेप ले जा रहे तस्कर 10 किलोमीटर भाग कर भी नहीं तोड़ सके पुलिस का चक्रव्यूह, 44 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद..

वोटरों का गला तर करने के लिए हरियाणा से आई थी शराब, पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर बवालियों को दी चेतावनी..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा
पिरान कलियर: नगर निकाय चुनाव में शराब बांटकर मतदाताओं को लुभाने की कोशिशें उस समय धरी रह गई जब पिरान कलियर पुलिस ने एक तस्करी की खेप को शानदार तरीके से पकड़ लिया। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में चल रहे अभियान के तहत बुधवार को कलियर पुलिस ने इमलीखेड़ा-भगवानपुर मार्ग पर इनोवा कार से 44 पेटी हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस ने 10 किलोमीटर तक कार का पीछा कर तस्करों को दबोचा, जबकि एक आरोपी भागने में कामयाब हो गया।

फाइल फोटो: शेखर चंद्र सुयाल (एसपी देहात)

एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल ने बताया भगवानपुर बॉर्डर के पास कलियर पुलिस टीम ने लग्जरी इनोवा कार को रोका, लेकिन तस्करों ने रफ्तार बढ़ा दी। थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी की अगुवाई में पुलिस टीम ने गाड़ी का पीछा किया और आखिरकार इमलीखेड़ा के पास 150 किमी/घंटा की स्पीड में भाग रही इनोवा कार को घेर लिया गया। कार में से 44 पेटी अंग्रेजी शराब मिली, जिसे हरियाणा से लाया गया था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह शराब नगर निकाय चुनाव में अलग-अलग प्रत्याशियों को सप्लाई करने के लिए लाई जा रही थी।गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि शराब का इस्तेमाल वोटरों को लुभाने के लिए किया जाना था। शराब की खेप को गुप्त तरीके से पहुंचाने की पूरी साजिश रची गई थी, लेकिन पुलिस की सतर्कता ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
—————————————
गिरफ्तार तस्कर और फरार आरोपी…..
1:- सनी पुत्र सोमपाल, निवासी रामखेड़ी, थाना बिलासपुर, यमुनानगर, हरियाणा
2:- पारस पुत्र मनोज, निवासी रामखेड़ी, थाना बिलासपुर, यमुनानगर, हरियाणा
———————————
3:- शुभम (फरार), निवासी संदेह, थाना बिलासपुर, यमुनानगर
—————————————
एसएसपी का सख्त संदेश….
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कहा कि चुनाव में किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखे हुए है, और तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
—————————————इस ऑपरेशन में थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी के साथ इमली खेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार, धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज और पुलिसकर्मियों की टीम ने बहादुरी और सूझबूझ का परिचय दिया। क्षेत्र में पुलिस की इस कार्रवाई की जमकर तारीफ हो रही है। टीम में हेड कांस्टेबल सोनू चौधरी, आनंद, अलियास अली, कांस्टेबल अमित, आबिद अली, वसीम व सचिन सिंह शामिल रहे।
—————————————
पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील, बवालियों पर सख्त नजर..पिरान कलियर: नगर निकाय चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बुधवार को पिरान कलियर में एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल और रुड़की सीओ नरेंद्र पंत के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से चुनाव आचार संहिता का पालन करने और शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया में सहयोग करने की अपील की। पुलिस का यह फ्लैग मार्च पीपल चौक से शुरू होकर महमूदपुर, मुकरर्बपुर और बेड़पुर के मुख्य मार्गों से गुजरा। इस दौरान पुलिस ने लोगों को धारा 144 का पालन करने और भीड़ न जुटाने की सख्त हिदायत दी। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि नगर निकाय चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस और पीएसी की तैनाती के साथ-साथ जगह-जगह वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। इस फ्लैग मार्च में थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी, धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज और इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे। पुलिस का कहना है कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस प्रशासन ने क्षेत्रीय लोगों को यह भी आश्वस्त किया कि सुरक्षा बल हर स्तर पर मुस्तैद हैं। मतदाताओं से अपील की गई कि वे बिना किसी दबाव के मतदान करें और अगर किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!