
पंच👊नामा
रुड़की: नगर निगम चुनाव में प्रत्याशियों के बीच जुड़ाव और गणितीय समीकरण का खेल हर दिन दिलचस्प होता जा रहा है। प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी राजनीतिक और सामाजिक समीकरणों को साधने में जुटे हैं। इसी क्रम में, रुड़की नगर निगम की सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पूजा गुप्ता को बड़ी कामयाबी तब मिली जब कृष्ण नगर में वैश्य समाज ने उन्हें खुला समर्थन देने का एलान किया।इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी पूजा गुप्ता के पति सचिन गुप्ता ने वैश्य समाज का आभार व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया कि वह और पूजा गुप्ता, समाज के हर वर्ग के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा, “पूजा गुप्ता एक शिक्षित और दूरदर्शी उम्मीदवार हैं, जिन्हें सर्व समाज का समर्थन मिल रहा है। उनके पास रुड़की नगर के विकास को लेकर एक स्पष्ट और समृद्ध विजन है, जिससे रुड़की को नई ऊंचाइयों तक ले जाया जा सकता है।
“सचिन गुप्ता ने इस दौरान सभी से वार्ड 22 से कांग्रेस प्रत्याशी विशाखा और वार्ड 19 से कांग्रेस प्रत्याशी मनु जैन को वोट देकर विजयी बनाने की भी अपील की। कार्यक्रम के दौरान वैश्य समाज के प्रमुख सदस्यों ने सचिन गुप्ता का भव्य स्वागत किया। फूल-मालाओं से सजी इस सभा में समाज के लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए अपना समर्थन व्यक्त करते हुए उन्हें विजयी बनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में सचिन गुप्ता ने कहा, “रुड़की की जनता ने इस बार मन बना लिया है कि वह एक ऐसे उम्मीदवार को चुनेगी जो विकास के लिए प्रतिबद्ध हो, रुड़की के भविष्य को लेकर एक ठोस विजन रखती हो, और कुछ कर गुजरने की क्षमता हो। अब जनता उन चेहरों को नहीं देखना चाहती जो केवल नाम और दिखावे की राजनीति में लगे रहते हैं।