
पंच👊नामा
हरिद्वार: वोटरों को मदहोश करने के लिए मंगाई गई देसी शराब की खेप के साथ पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। कार से 20 पेटी देसी शराब बरामद हुई है। शराब एक बड़ी पार्टी के पार्षद प्रत्याशी की बताई जा रही है। हालांकि पुलिस की छानबीन में इसका खुलासा नहीं हुआ है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिए हैं।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि चुनाव मद्देनजर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान कनखल थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने मिस्सरपुर की ओर से आ रही एक संदिग्ध स्विफ्ट कार को रोका।
तलाशी लेने पर कार से 20 पेटी देसी शराब बरामद हुई। आरोपी की पहचान डोरी लाल, निवासी कुम्हारगढ़ा, कनखल के रूप में हुई। पता चला कि शराब पथरी क्षेत्र से लाई गई थी।आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
शराब की खेप किसके लिए लाई जा रही थी, इसकी जांच जारी है। आरोपी की कार को सीज कर लिया गया है। पुलिस टीम में कनखल थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल, जगजीतपुर चौकी प्रभारी चरण सिंह, हैड कांस्टेबल शूरवीर सिंह, कांस्टेबल सतेंद्र और उमेद शामिल रहे।

—————————————
पार्टी स्टीकर और झंडे की बात:
कार में एक राष्ट्रीय पार्टी के स्टीकर और झंडे मिलने की बात भी सामने आई। हालांकि, पुलिस ने इस बात का खंडन करते हुए कहा कि कार से केवल शराब बरामद हुई है।