हरिद्वार में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, कई सीओ के तबादले..
हाल ही जिले में आमद कराने वाले नए सीओ को दी गई जिम्मेदारी..

पंच👊नामा
हरिद्वार: जिले में पुलिस प्रशासन में बड़े स्तर पर फेरबदल किया गया है। हाल ही में जारी आदेश के तहत जिले के कई पुलिस उपाधीक्षकों (सीओ) के तबादले और नई नियुक्तियां की गई हैं। इन बदलावों का उद्देश्य कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाना, पुलिस सेवाओं में सुधार करना और अपराध नियंत्रण को सुदृढ़ बनाना है।————————————–
तबादलों और नई नियुक्तियों की विस्तृत सूची…..
1:- नताशा सिंह, जो अब तक क्षेत्राधिकारी (सदर/लाइन) के पद पर कार्यरत थीं, को क्षेत्राधिकारी लक्सर के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
2:- शिशुपाल सिंह नेगी की नई नियुक्ति क्षेत्राधिकारी सदर के पद पर हुई है।
3:- संजय चौहान को क्षेत्राधिकारी बुग्गावाला बनाया गया है। उनके कार्यक्षेत्र में थाना बुग्गावाला और संबंधित पुलिस कार्यालय शामिल होंगे।
4:- अविनाश वर्मा को क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
5:- सुरेंद्र बलूनी को क्षेत्राधिकारी लाइन/ऑफिस के पद पर तैनात किया गया है।