उत्तराखंड
वन विभाग के दफ्तर पहुंचा हाथियों का कुनबा, कुचल डाले कंपयूटर और फर्नीचर…
डयूटी पर तैनात चौकीदार ने भागकर बचाई जान...

पंच👊नामा- नैनीताल: आबादी क्षेत्रों में लगातार उत्पात मचा रहे हाथियों के झुंड ने कालाढूंगी क्षेत्र में वन विभाग के दफ्तर को ही निशाना बना डाला। हाथियों का झुंड गुस्से में वन विकास निगम के डिपो पहुंच गया। वन निगम के पूर्वी ऑफिस में जमकर तोड़फोड़ करते हुए हाथियों ने कम्प्यूटर, पंखे, अलमारी, इन्वर्टर, कुर्सियां, बिजली के उपकरण समेत सारा सामान कुचल कर तहस नहस कर डाला। ड्यूटी पर तैनात चौकीदार ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई। हाईवे को भी कई घंटे बाधित रखा और मंदिर की जालियां तोड़ डाली। सूचना पर वन निगम की टीम मौके पर पहुंची और शोर करते हुए बमुश्किल हाथियों को जंगल में खदेड़ा। आला अधिकारियों ने मौका मुआयना कर नुकसान का जायजा लिया।