3 दिन में जमा कराएं “असलहा, नहीं तो निरस्त होगा लाइसेंस..
चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने असलहाधारकों को दी चेतावनी,, पुलिस कप्तान डा. योगेंद्र सिंह रावत ने जारी किए निर्देश..
पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने लाइसेंसी असलहाधारकों के लिए चेतावनी जारी की है। तीन दिन के भीतर असलहा जमा नहीं कराने पर लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की जाएगी। साथ ही असलहा धारकों के खिलाफ कार्रवाई भी अमल में लाई जा सकती है। पुलिस कप्तान डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने इस बाबत सभी थाना कोतवाली की पुलिस को निर्देश जारी किए हैं। ज्वालापुर कोतवाली की एक पुलिस टीम ने घूम-घूम कर क्षेत्र में लाउडस्पीकर से प्रचार भी शुरू करा दिया है।
अगले एक सप्ताह के भीतर कभी भी चुनाव आचार संहिता की घोषणा हो सकती है। इसलिए पूरा शासन प्रशासन चुनाव की तैयारियों के लिए होमवर्क में जुट गया है। चूंकि चुनाव में शांति व्यवस्था कायम रखना पुलिस के अहम जिम्मेदारी होती है, इसलिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने लाइसेंसी असलहा जमा कराने के निर्देश दिए हैं। सभी थाना कोतवाली प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र के असलहाधारकों से 3 दिन के भीतर असलम जमा कराने के लिए कहा गया है।
ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआई नितेश शर्मा ने बताया कि लाइसेंसी असलहा धारकों से अपील की जा रही है कि तीन दिन के भीतर अपने असलहा जमा करा दें। इसके लिए एक प्रचार वाहन कोतवाली क्षेत्र में लगाया गया है। तय समय में असलहा जमा नहीं कराने पर लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी।