उत्तराखंड

मतगणना स्थल पर बिना आई कार्ड किसी की नहीं होगी एंट्री..

पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने मतगणना में लगे पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा- चमोली: विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना ड्यूटी में लगे पुलिस बल को चमोली पुलिस अधीक्षक ने ब्रीफ किया। मतगणना शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।श्रीमती श्वेता चौबे पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा पुलिस मैदान गोपेश्वर में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना ड्यूटी में पुलिस बल/अर्द्धसैनिक बलों की ब्रीफिग ली गयी। जिसमें श्वेता चौबे द्वारा फोर्स को ब्रीफ करते हुए आपस में उचित सामंजस्य के साथ ड्यूटी करने, मतगणना शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने, ड्यूटी के दौरान लापरवाही न बरतने व ड्यूटी के दौरान अतिरिक्त सावधानियां बरतने, समय से ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर आसपास के क्षेत्र को भली-भांति चेक करने व मतगणना स्थल व उसके आप-पास के दायरे में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को प्रवेश ना करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये।
मतगणना के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे ने पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी सूरत में अनाधिकृत व्यक्ति मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं करेगा ना ही किसी को मोबाइल लैपटॉप या अन्य उपकरण ले जाने की अनुमति मतगणना केंद्र तक होगी जिसके पास आई कार्ड होगा उसी को एंट्री दी जाएगी। आने-जाने वाले व्यक्तियों की चैकिंग की जायेगी। उन्ही व्यक्तियों को अन्दर आने दिया जाये जिनको जिला निर्वाचन अधिकारी द्धारा विधिवत पहचान पत्र उपलब्ध कराये गये हैं।
1- मतगणना कक्ष में केवल निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत व्यक्ति, पर्यवेक्षक, मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक, माइक्रो ऑब्जर्वर, मतगणना में लगे लोक सेवक, प्रत्याशी तथा उनके एजेंट ही प्रवेश करेंगे व किसी को भी ब्रीफ़केस, ज्वलनशील सामग्री, माचिस, शस्त्र आदि ले जाने की अनुमति नही।
2- प्रत्येक अभिकर्ता का फोटोयुक्त आई.कार्ड चैक करेंगे।
3- मतगणना कक्ष में मोबाईल फोन, आईपैड, लैपटॉप व अन्य ऑडियो व विडियो रिकॉर्ड करने वाले इलेक्ट्रोनिक उपकरणों को ले जाने की अनुमति नहीं होगी ।
4- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना कक्ष एवं परिसर में मोबाइल ले जाने की अनुमति किसी को भी नही है तथा मोबाइल का प्रयोग पूर्णतः वर्जित है।
5- ड्यूटी में नियुक्त किया गया सभी बल समय से अपने ड्यूटी स्थल पर पहुँच कर आसपास के क्षेत्र को भली भांति चेक कर ले। मतगणना स्थल व उसके आसपास के दायरे में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को प्रवेश ना करने दें।
6- ड्यूटी में लगे अधिकारी कर्मचारीगण यातायात पार्किंग, आवागमन, चैकिंग व कानून व्यवस्था बनाये रखेंगे ।
—————————–
मतगणना में नियुक्त सुरक्षाबल बल……
3- पुलिस उपाधीक्षक
6-निरीक्षक
43-उप निरीक्षक
40-हेड कॉन्स्टेबल
139-कॉन्स्टेबल
23-महिला कांस्टेबल
11-यातायात पुलिस
7-फायर यूनिट
2-पीएसी, प्लाटून 1-1/2 सेक्शन
सीएपीएफ- 02 प्लाटून
———————————-
ब्रीफिंग के दौरान पुलिस उपाधीक्षक चमोली धन सिंह तोमर, पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग विमल प्रसाद, उपाधीक्षक ऑपरेशन नताशा सिंह, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, असिस्टेंट कमान्डेंट आई0टी0बी0पी0, निरीक्षक संचार शाखा, प्रभारी स्था0 अभि0 इकाई चमोली, प्रभारी निरीक्षक चुनाव सैल, प्रभारी निरीक्षक यातायात, समस्त थाना प्रभारी, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी, प्लाटून कमाण्डर पी0ए0सी0 एवं मतगणना ड्यूटी में लगे समस्त अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!