ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में करंट लगने से युवक की मौत, दो युवक झुलसे, मची अफ़रा-तफरी..
गुस्साए लोगों ने ऊर्जा निगम पर लगाया लापरवाही का आरोप..
पंच👊नामा-ब्यूरो
रुद्रपुर: ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई जबकि दो लोग करंट से झुलस गए घटना से जुलूस में अफरा तफरी मच गई। गुस्साए लोगों ने ऊर्जा निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है और घायलों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
ईद मिलादुन्नबी पर पूरे प्रदेश में कई जगहों पर जुलूस निकाले गए। रुद्रपुर में सोमवार की सुबह साढे नौ बजे सुभाष कालोनी चौराहे के पास ईद मिलादुलन्नबी के स्वागत के लिए टैंट लगाया हुआ था। जहां कई लोग भी सेवा कर रहे थे। इसी बीच सुभाष कालोनी से जुलूस चौराहे पर पहुंचा तो दो युवकों ने टेंट का लोहे का खंबा उठाकर किनारे करना चाहा।
इसी बीच टेंट का खंबा ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार से टकरा गया। जिसकी चपेट में आकर 36 वर्षीय इशरत अली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 24 वर्षीय दिलनशी झुलस गया। यह देख मौके पर अफरातफरी मच गई। बाद में लोगों ने
दिलनशी को निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया।
बताया जा रहा है कि हादसे में तीसरा युवक भी करंट में चपेट में आया था लेकिन उसकी हालत ठीक है। सूचना मिलने पर कोतवाल मनोहर सिंह दशौनी, चौकी प्रभारी आदर्श कालोनी संदीप पिलख्वाल घटना स्थल पहुंचे और जानकारी ली। साथ ही शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। इशरत की मृत्यु की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया।
लोगों ने ऊर्जा निगम पर लापरवाही का भी आरोप लगाया। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि हादसे की पुलिस जांच कर रही है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। बताया की इशरत स्टील की रेलिंग लगाने का काम करता था और उसके तीन बच्चे है।