
पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: पहले टैक्सी बुक कराई और मंज़िल पर पहुंचते ही हथियार के बल पर टैक्सी लूटकर फरार हो गए। लेकिन अपराधियों की यह चालाकी ज्यादा देर तक नहीं चल पाई। पीड़ित टैक्सी ड्राइवर ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद देहरादून पुलिस ने अपनी कार्यक्षमता का बेहतरीन उदाहरण पेश करते हुए महज 24 घंटे में लूटी गई टैक्सी बरामद कर ली और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
घटना 22 मार्च की है। टैक्सी चालक इमरान अहमद, जो स्विफ्ट डिज़ायर (HR67E-1501) चलाता है, ने दो यात्रियों को पानीपत (हरियाणा) से रायपुर (देहरादून) तक छोड़ा। जब वह रायपुर पहुंचा, तो दोनों सवारियों ने पिस्टल दिखाकर टैक्सी लूट ली और फरार हो गए। पीड़ित ड्राइवर ने तुरंत पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देश पर थाना रायपुर और एसओजी की टीमों का गठन किया गया।
—————————————
पुलिस टीम की कार्रवाई……40 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, लूटपाट के मामलों में पहले से संलिप्त अपराधियों की तलाश और सत्यापन किया गया। मुखबिरों से इनपुट लिया गया, जिससे आरोपियों की पहचान संभव हो सकी।
—————————————
24 घंटे में गिरफ्तारी और लूट का पर्दाफाश….पुलिस टीम ने घोड़ा फैक्ट्री बालावाला के पास चारों आरोपियों को लूटी गई कार और हथियारों के साथ दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी देहरादून में एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। आ
रोपी दीपक मलिक और रौनक गहलावत को देहरादून में पहले से मौजूद धर्मवीर और विनय ने बुलाया था। लूटी गई कार का इस्तेमाल कर डकैती की योजना बनाई गई थी और लूट के पैसों से ब्याज का धंधा शुरू करने की प्लानिंग थी।
—————————————
गिरफ्तार आरोपी….1:- दीपक मलिक उर्फ दीपू (24) – निवासी बीदल, थाना गौहाना, सोनीपत (हरियाणा)
2:- रौनक गहलावत (21) – निवासी निजामपुर माजरा, थाना सदर, सोनीपत (हरियाणा)
3:- विनय कुमार (34) – निवासी गरनावटी गांव, थाना कलानौर, रोहतक (हरियाणा)
4:- धर्मवीर (32) – निवासी गामड़ी, थाना गोहाना, सोनीपत (हरियाणा)
—————————————
बरामदगी….
लूटी गई स्विफ्ट डिज़ायर कार (HR67E-1501)
एक देसी पिस्टल .32 बोर (05 जिंदा कारतूस सहित)
एक तमंचा 315 बोर (03 जिंदा कारतूस सहित)
02 अवैध खुखरी
03 मोबाइल फोन
—————————————
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अपराधियों में दहशत….देहरादून पुलिस की मुस्तैदी और तेज़ कार्यशैली के चलते अपराधियों के मंसूबों पर पानी फिर गया। महज 24 घंटे में पुलिस ने इस सनसनीखेज लूट का खुलासा कर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।एसएसपी देहरादून की सख्ती और पुलिस की सक्रियता से यह साबित हो गया कि अपराधियों के लिए अब देहरादून में कोई जगह नहीं!
—————————————
पुलिस टीम का शानदार प्रदर्शन…
थाना रायपुर की टीम
1:- व0उ0नि0 भरत सिंह रावत
2:- संजय रावत (चौकी प्रभारी बालावाला)
3:- उ0नि0 ज्योति प्रसाद उनियाल
4:- का0 प्रेम पंवार
5:- का0 मुकेश कंडारी
6:- का0 प्रदीप
7:- का0 किशनपाल
8:- का0 दिनेश
9:- का0 राजेश
————————————
एसओजी टीम…..
1:- निरीक्षक मुकेश त्यागी (एसओजी प्रभारी)
2:- उ0नि0 कुन्दन राम
3:- उ0नि0 चिंतामणि
4:- का0 ललित
5:- का0 मनोज
6:- का0 सोनी
7:- का0 नवनीत
8:- का0 आशीष
9:- का0 विपिन