इंस्पेक्टर रितेश शाह बने शहर कोतवाल, अमरजीत सिंह को गंगनहर का जिम्मा..
"पुलिस कप्तान ने किया फेरबदल, रविंद्र कुमार कलियर, मनोज नौटियाल पथरी और इंस्पेक्टर अजय सिंह झबरेड़ा थाना प्रभारी..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जिले से कई इंस्पेक्टर और दारोगाओं के गैर जनपद तबादलों के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रर्मेंद्र डोबाल ने कई थाना कोतवालियों में नई तैनाती की है। हाल ही में जिले में आमद करने वाले इंस्पेक्टर रितेश शाह को शहर कोतवाल बनाया गया है। जबकि इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह को एक बार फिर गंगनहर कोतवाली की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कनखल थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा को पथरी थाना प्रभारी और यहां से थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार को पिरान कलियर थाना अध्यक्ष बनाकर भेजा गया है। इंस्पेक्टर चंद्र मोहन सिंह को इंस्पेक्टर कनखल और इंस्पेक्टर अजय सिंह को झबरेड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। झबरेड़ा थाना अध्यक्ष रहे अंकुर शर्मा को रुड़की एसओजी प्रभारी और यहां प्रभारी संजय पूनिया को एसओजी में ही रखा गया है। सूत्र बताते हैं कि इनके अलावा कई और थाना कोतवाली और पुलिस चौकियों में फेरबदल संभव है।