हरिद्वार

उधमसिंहनगर के बाद हरिद्वार जिले में पांच मदरसे सील, मुस्लिम सेवा संगठन ने जताया ऐतराज़..

बिना नोटिस कार्रवाई पर कांग्रेस ने भी उठाए सवाल, सरकार पर असल मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: प्रदेश में मदरसों के खिलाफ सरकार का अभियान जारी है। उधमसिंह नगर जिले में 16 मदरसे सील करने के बाद हरिद्वार में भी अभियान छेड़ दिया गया है। गुरुवार को श्यामपुर क्षेत्र के गैंडीखाता गुर्जर बस्ती में दो मदरसे सील किए गए। जबकि शुक्रवार को भगवानपुर क्षेत्र में तीन मदरसों को सील कर दिया गया। मुस्लिम सेवा संगठन ने मदरसे सील करने पर एतराज जताते हुए नियम विरुद्ध कार्रवाई का आरोप लगाया है। दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी बिना नोटिस कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए सरकार पर निशाना साधा है।पुलिस प्रशासन की एक टीम ने गुरुवार को श्यामपुर क्षेत्र के गुर्जर बस्ती गैंडीखाता पहुंचकर दो मदरसों को सील किया था। शुक्रवार को मुस्लिम सेवा संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल गुर्जर बस्ती पहुंचा और मदरसा के जिम्मेदार लोगों से मुलाकात की। एडवोकेट अब्दुल सत्तार, एडवोकेट गुलबहार कुरैशी, नदीम अली, सलीम ख्वाजा से बातचीत में मदरसा के जिम्मेदार लोगों ने बताया कि मदरसे की अधिकांश औपचारिकताएं पूरी हैं। पहले उन्हें यह आश्वासन दिया गया था कि कार्रवाई नहीं की जाएगी, लेकिन बाद में मदरसे सील कर दिए गए। मुस्लिम सेवा संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने भरोसा दिलाया कि इसके खिलाफ आवाज उठाई जाएगी। कोर्ट से लेकर सड़क तक संघर्ष से पीछे नहीं हटेंगे। प्रतिनिधि मंडल में अलीम कुरैशी, गजाली पीरजी, अरशद अंसारी, शोएब खान आदि शामिल रहे। दूसरी तरफ भगवानपुर एसडीएम के नेतृत्व में एक टीम ने क्षेत्र के तीन मदरसों को सील कर दिया।
—————————————
असल ध्यान भटकना चाहती है सरकार….हरिद्वार: कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी ने बिना नोटिस दिए मदरसे सील करने पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया है कि सरकार जनता से जुड़े असली मुद्दों को भड़काने के लिए ऐसी कार्रवाई कर रही है। आरोप लगाया कि भाजपा किसी न किसी रूप में जनता के बीच केवल और केवल हिंदू-मुस्लिम मुद्दा बनाए रखना चाहती है।अपनी कुर्सी बचाने के लिए हर मुद्दे को हिंदू मुस्लिम में बात कर जनता के बीच खाई खोदने का काम किया जा रहा है। कांग्रेस इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी ने कहा कि इस मामले को लेकर जल्द ही उप जिला अधिकारी और जिलाधिकारी से मुलाकात की जाएगी। कांग्रेस हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है, किसी के साथ भी अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!