हरिद्वार

“डिजिटल एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए NCEB की अनोखी पहल..

10वीं-12वीं के रिज़ल्ट के आधार पर तय होगी फीस, 100% तक मिलेगी स्कॉलरशिप..

खबर को सुनें

पंच👊नामा
पिरान कलियर: डिजिटल शिक्षा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से NCEB Computer Education Institute ने एक सराहनीय और प्रेरणादायक पहल की शुरुआत की है। संस्थान ने घोषणा की है कि अब छात्रों की कंप्यूटर शिक्षा की फीस उनके 10वीं और 12वीं की परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तय होगी। इस विशेष योजना के तहत योग्य विद्यार्थियों को 100 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। संस्थान के चेयरमैन जावेद अंसारी ने बताया कि 96 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पूरी तरह नि:शुल्क कोर्स की सुविधा दी जाएगी। वहीं, अन्य छात्रों को भी उनके अंकों के अनुसार विशेष छूट प्रदान की जाएगी, ताकि हर विद्यार्थी को डिजिटल शिक्षा का समान अवसर मिल सके।स्कॉलरशिप चार्ट (Result Based)…..
96%–100% : 100% Scholarship
90%–95% : 50% Scholarship
80%–89% : 30% Scholarship
70%–79% : 20% Scholarship
60%–69% : 10% Scholarship
50%–59% : 5% Scholarship
50% से कम : कोई स्कॉलरशिप नहीं…..चेयरमैन जावेद अंसारी ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य छात्रों की मेहनत, लगन और योग्यता को सम्मानित करना है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में कंप्यूटर शिक्षा केवल पढ़ाई का हिस्सा नहीं, बल्कि भविष्य की अनिवार्य आवश्यकता बन चुकी है। इस पहल से विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ-साथ सरकारी और निजी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर हासिल करने में मदद मिलेगी।एडमिशन ओपन…..
इच्छुक छात्र-छात्राएं अपनी 10वीं या 12वीं की मार्कशीट के साथ NCEB Computer Education Institute, पिरान कलियर में संपर्क कर इस विशेष स्कॉलरशिप योजना का लाभ उठा सकते हैं।
पता: निकट इंडियन गैस एजेंसी, राहमतपुर रोड, पिरान कलियर। संपर्क: 9870687008, 8958319786

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!