पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: बहादराबाद क्षेत्र में पुलिस एनकाउंटर में मर गया बदमाश सत्येंद्र पाल उर्फ लक्की पंजाब का नशा तस्कर है। उसके खिलाफ एनडीपीएस के कई मुकदमों की जानकारी पुलिस को मिली है। श्री बालाजी ज्वैलर्स शोरूम में दिनदहाड़े डकैती की घटना में शामिल होने के साथ ही वह हिमाचल प्रदेश में डकैती के प्रयास की घटना में भी शामिल था।
एनकाउंटर को लेकर डीजीपी अभिनव कुमार देहरादून में आज शाम 4:00 बजे मीडिया के सामने पूरी ब्रीफिंग करेंगे। वहीं, बदमाश के फरार साथी की तलाश में अल सुबह तक पूरे जिले में नाकेबंदी कर कांबिंग होती रही। सूत्र बताते हैं की घटना में शामिल कई और बदमाशों के बारे में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं।
बीते एक सितंबर को कुछ हथियारबंद बदमाशों ने ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में रानीपुर मोड़ स्थित श्री बालाजी ज्वैलर्स शोरूम में घुसकर दिनदहाड़े करोड़ों की डकैती की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद से हरिद्वार पुलिस की कई टीमें अलग-अलग राज्यों में डकैतों की तलाश कर रही थी। इस बीच रविवार देर रात बहादराबाद क्षेत्र में पथरी पुल के पास पुलिस को कुछ बदमाशों के बारे में सूचना मिली। एक टीम ने बाइक सवार बदमाशों की घेराबंदी करते हुए उन्हें सरेंडर के लिए ललकारा। लेकिन बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार होने लगे। आनन-फानन में उनकी बाइक स्लिप हो गई। उसी दौरान पुलिस की तरफ से हुई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया। अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने खुद मोर्चा संभालते हुए रात भर फरार बदमाश की तलाश के निर्देश दिए। जिले की सीमाओं को सील करने के साथ ही ना के बंदी कर चेकिंग अभियान चलाया गया। मृतक बदमाश की शिनाख्त सतेंद्र पाल सिंह उर्फ लक्की पुत्र राजपाल सिंह निवासी भुल्लर कॉलोनी मुक्तसर पंजाब के तौर पर हुई है। आधी रात श्री बालाजी ज्वैलर्स शोरूम के मालिक अतुल गर्ग ने भी जिला अस्पताल पहुंचकर सतेंद्र की शिनाख्त की। बदमाश के बारे में पंजाब पुलिस से संपर्क करने पर पता चला है कि सतेंद्र पाल सिंह पर पंजाब में एनडीपीएस के मुकदमें दर्ज है। जबकि हिमाचल के उना में भी बदमाश डकैती के प्रयास में शामिल था। एनकाउंटर के दौरान कुछ सोना भी पुलिस को मिला है। हालांकि, अभी इसको लेकर तस्वीर साफ नहीं हुई है। डीजीपी अभिनव कुमार आज शाम 4:00 बजे देहरादून में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुठभेड़ के हर पहलू को मीडिया के सामने उजागर करेंगे।