पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: नया हरिद्वार कॉलोनी स्थित एक निजी अस्पताल में रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब बच्ची को डिस्चार्ज करने के बाद अस्पताल प्रशासन ने परिजनों को 50 हजार रुपये का बिल थमा दिया। भारी-भरकम बिल को लेकर परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और मामला मारपीट तक पहुंच गया।सूत्रों के अनुसार, बच्ची को अस्पताल से छुट्टी दी जा रही थी, तभी बिल की रकम देखकर परिजन भड़क उठे। अस्पताल प्रबंधन से इलाज और खर्चों को लेकर जवाब मांगा गया, लेकिन स्टाफ ने संडे का हवाला देकर बात टाल दी। इसी बात पर महिला आगबबूला हो गई और देखते ही देखते विवाद ने उग्र रूप ले लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बहस इतनी बढ़ गई कि कुछ लोगों ने अस्पताल कर्मियों के साथ हाथापाई भी कर दी। एकाएक अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई और मरीजों में दहशत फैल गई।
सूचना मिलते ही चेतक पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है, स्थिति स्पष्ट होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
