गंगा में डूब रहे छोटे भाई को बचाने की कोशिश में खुद डूब गई दो नाबालिग बहनें, एक युवक भी डूबा..
दोनों परिवारों में मचा कोहराम, दोनों बहनों की तलाश में जुटी एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार/मंगलौर: गंगा में डूब रहे अपने छोटे भाई को बचाने के लिए दो नाबालिग बहनों ने अपनी जान गंवा दी। उनके भाई को तो आसपास मौजूद रहे लोगों ने किसी तरह बचा लिया। लेकिन दोनों बहनों को बचाया नहीं जा सका। यह हृदय विदारक घटना हरिद्वार से सटे हरिपुर कला में हुई। घटना से घर में कोहराम मच गया। एसडीआरएफ और जल पुलिस के गोताखोरों की टीम दोनों बहनों की तलाश कर रही है।पुलिस के मुताबिक गली नंबर 3 भीमसेन आश्रम हरिपुरकलां रायवाला निवासी सरस्वती देवी के तीन बच्चे सूरज उम्र सात वर्ष, साक्षी उम्र 15 वर्ष और वैष्णवी उम्र 13 वर्ष तीनों गीता कुटीर घाट पर नहाने गए। इस दौरान नहाते हुए अचानक सूरज गंगा की तेज धार में बह गया। भाई को बहता देख दोनों बहनों ने उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। इस बीच बच्चों को बचने लिए आसपास मौजूद लोग भी गंगा में कूद गए। जिसमें सूरज को बचा लिया गया मगर दोनों बालिकाएं गंगा की तेज धार में लापता हो गई। सूचना पर पहुंची रायवाला पुलिस ने व एसडीआरएफ की टीम सर्च अभियान चला रही है।
————————————-वही दूसरी ओर मंगलौर गंगनहर में दोस्तो के साथ नहा रहे युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक के डूबने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर की मदद से युवक के शव को गंगनहर से बाहर निकाला। यूपी के हरीनगर थाना पुरकाजी के रहने वाला 32 वर्षीय मृतक युवक सोनू पुत्र सुरेंद्र अपने तीन दोस्तो के साथ रुड़की खीरे के बीज खरीदने के लिए आए हुए थे। घर वापस लौटते समय मंगलौर गंगनहर में चारो दोस्त नहाने के लिए रुक गए और गंगनहर में नहाने लग गए। इसी बीच नहाते हुए सोनू पानी की गहराई में फस गया और सोनू गहरे पानी में डूब गया, सोनू के डूबने के बाद दोस्तो के उसे बचाने की कोशिश की लेकिन सोनू पानी की गहराई में डूब गया, गंगनहर में डूबने की सूचना मंगलौर पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मंगलौर पुलिस मौके पर पहुंच गई और गोताखोर की मदद से मृतक सोनू के शव को गंगनहर से बाहर निकाला, घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक सोनू के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गए, पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया है।