अपराधहरिद्वार

जट बहादरपुर के पूर्व प्रधान व मृतक राजन सहित 22 लोग नामजद, 10 अज्ञात पर भी हुई एफआईआर..

जतिन चौधरी की मां ने दर्ज कराया क्रॉस मुकदमा, खूनी संघर्ष में हुई हत्या में दो आरोपी और गिरफ्तार..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार : पथरी क्षेत्र में बहादरपुर जट गांव के राजन हत्याकांड में पुलिस ने जतिन पक्ष की ओर से भी क्रॉस मुकदमा दर्ज कर लिया है। जतिन चौधरी की मां अंजू चौधरी की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमें में पूर्व प्रधान विकास व मृतक राजन सहित 22 आरोपियों को नामजद किया गया है। 10 अज्ञात व्यक्तियों पर आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दूसरी तरफ, पथरी क्षेत्र में ही शिवगढ़ गांव में खूनी संघर्ष के दौरान ग्रामीण की हत्या के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
————————————–राजन हत्याकांड में आरोपियों के जेल जाने के बाद बजरंग दल नेता जिवेंद्र तोमरग्राम प्रधान राजेश वर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल एसपी देहात, सीओ व थानाध्यक्ष से मिला था और दूसरे पक्ष पर भी मुक़दमा दर्ज करने की मांग की थी। मुख्य आरोपी जतिन चौधरी की मां अंजू चौधरी की ओर से दी गई तहरीर बताया कि घटना की रात उसका बेटा जतिन अपने दोस्त हर्ष मेहता के साथ कार में ज्वालापुर से घर के लिए आ रहा था।

रेलवे स्टेशन एक्कड फाटक पार करने पर विकास निवासी बहादरपुर जट ने रंजिश के चलते अपने साथी नितेश, अंकित, धर्मेन्द्र, राहुल, जोनी, नितेश, गौतम, लोकेश, ललित, सोनू, पंकज, राहुल, अभिषेक, राजन, धर्मेन्द्र, अभिषेक उर्फ जीता, शेखर, कुलदीप, सागर, अरूण, नवीन व 8-10 अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर जतिन का रास्ता रोक लिया। इसके बाद लाठी, डंडे, सरिये, लोहे की रॉड, कुल्हाडी, पिस्टल व तमंचे के बल पर जतिन को खीचकर गाड़ी से बाहर निकाल लिया। गालियां देते हुए उस पर हमला कर दिया। उसकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की। भीड़ इकट्टा होने पर हमलावर जतिन व उसके दोस्त को अधमरी हालत में छोडकर धमकी देते भाग निकले। इलाज के लिए अस्पताल ले जाने पर जतिन को हायर सेंटर रेफर किया गया। बताया कि जतिन व उसके दोस्त के सिर व शरीर आदि में गंभीर चोटे व फ्रेक्चर है। एसपी देहात शेखर सुयाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर दूसरे पक्ष के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
————————————–
बारात में डांस के दौरान शुरू हुआ था विवाद….पथरी क्षेत्र के शिवगढ़ से पिछले दिनों एक बारात लक्सर जाने के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया था। बाद में बारात गांव लौटने पर दोनों पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया था। एक घायल प्रमोद की मौत होने के बाद पुलिस ने जानलेवा हमले के मुकदमे को हत्या की धाराओं में तरमीम करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि दो आरोपी फरार चल रहे थे। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर एसओ पथरी रविंद्र कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर शिवगढ़ में दबिश दी। टीम ने दिलीप और अनिल निवासीगण शिवगढ़ को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। पुलिस टीम में पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार, उपनिरीक्षक रोहित कुमार, कांस्टेबल नारायण सिंह, राकेश नेगी, जितेंद्र पुंडीर, राजीव बिष्ट शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!