अपराधहरिद्वार

उधारी मांगना पड़ा भारी: झबरेड़ा में डंडे से पीटकर युवक की हत्या, हरिद्वार पुलिस ने 48 घंटे में हत्यारोपी को दबोचा..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: उधारी के पैसों को लेकर शुरू हुआ झगड़ा खूनखराबे में बदल गया। झबरेड़ा क्षेत्र में दुकान का बकाया मांगने पर एक युवक की डंडे से हमला कर हत्या कर दी गई। हरिद्वार पुलिस ने 48 घंटे के भीतर इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी को दबोच लिया है। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बेसबॉल का डंडा और खून से सनी कपड़े भी बरामद किए गए हैं।पुलिस कप्तान प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर सक्रिय हुई झबरेड़ा पुलिस टीम ने लगातार सुरागरसी और दबिश देकर हत्यारोपी को उसके मामा के गांव नियामतपुर थाना खानपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया।थानाध्यक्ष अजय शाह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम — ने इस पूरे मामले में सराहनीय भूमिका निभाई। पुलिस के मुताबिक, मृतक विकास पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम झबरेड़ी कलां, अपने दुकान के उधार के पैसे लेने के लिए रोहित उर्फ गोपी, उसके भाई मोहित और पिता राजकुमार के पास गया था। इसी दौरान आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए विकास पर हमला कर दिया। रोहित ने विकास के सिर पर डंडा मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे पहले रुड़की अस्पताल और बाद में एम्स ऋषिकेश लेकर पहुंचे, जहाँ उपचार के दौरान 1 नवंबर को उसकी मौत हो गई।घटना के बाद पुलिस ने मुकदमे को हत्या की धारा में तरमीम किया और सबूत जुटाने में जुट गई। फील्ड यूनिट टीम ने घटनास्थल से खून से सने फर्श के टुकड़े, बेसबॉल का डंडा, अभियुक्त की कमीज और मृतक की खून से लथपथ शर्ट बरामद की।पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मजदूरी और उधारी के पैसों को लेकर मृतक और उसके साथी आकाश से अक्सर कहासुनी होती थी। बार-बार पैसे मांगने पर उन्होंने इसे “बेज्जती” समझा और साजिश रच डाली कि अगली बार मांगने पर सबक सिखाया जाएगा। 30 अक्टूबर की शाम जब विकास ने फिर पैसे मांगे तो आरोपियों ने मिलकर उस पर हमला बोल दिया, जिससे उसकी जान चली गई।पुलिस ने आरोपी रोहित उर्फ गोपी पुत्र राजकुमार निवासी झबरेड़ी कलां को जेल भेज दिया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस टीम में एसएसआई शहजाद अली, उपनिरीक्षक जय सिंह राणा, कांस्टेबल मुकेश तोमर और कांस्टेबल रणवीर चौहान शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!