
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: “मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि-2025” अभियान के तहत हरिद्वार पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना बहादराबाद क्षेत्र में सक्रिय पुलिस टीम ने अवैध स्मैक की तस्करी में लिप्त एक आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के पास से 8.65 ग्राम स्मैक, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और नकदी बरामद हुई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चल रहे राज्यव्यापी अभियान के अंतर्गत पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के नेतृत्व में हरिद्वार को नशा मुक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
इसी क्रम में थाना बहादराबाद प्रभारी निरीक्षक नरेश राठौड़ द्वारा गठित विशेष टीमों ने क्षेत्र में लगातार निगरानी और चेकिंग अभियान चला रखा है।
जिसके फलस्वरूप बहादराबाद थाना क्षेत्र की कस्बा चौकी पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर रिसर्च कॉलोनी के पास स्थित एक खंडहर से एक संदिग्ध युवक को दबोचा।
पूछताछ और तलाशी के दौरान युवक के पास से 08.65 ग्राम स्मैक, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू तथा ₹700 नकद बरामद हुए। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अकरम पुत्र मौहब्बत, निवासी थाना बहादराबाद के रूप में हुई है।
आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जिसके बाद आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम….
1:- प्रदीप राठौर, वरिष्ठ उप निरीक्षक, थाना बहादराबाद
2:- अमित नौटियाल, प्रभारी चौकी बाजार
3:- कांस्टेबल विरेंद्र चौहान
4:- कांस्टेबल मुकेश नेगी