
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर की पुत्री को आपत्तिजनक फोटो भेजकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सहारनपुर, यूपी की एक अभिनेत्री और एक युवक के खिलाफ आईटी ऐक्ट समेत अन्य प्रभावी धाराओं में रानीपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
————————————–
ब्लैकमेलिंग और धमकी का आरोप….टिहरी विस्थापित कॉलोनी, हरिद्वार निवासी दीपिका राठौर पत्नी सोमिल चौधरी ने रविवार को पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि होली के दिन (25 मार्च) उसके एक परिचित युवक राघव ने उसे फोन कर होली की शुभकामनाएं दीं। बातचीत के दौरान जब युवक ने अभद्रता की, तो उसने कॉल काट दी।
कुछ देर बाद एक अज्ञात मोबाइल नंबर से उसके मोबाइल पर आपत्तिजनक फोटो भेजे गए, लेकिन तुरंत ही डिलीट भी कर दिए गए। जब दीपिका ने ट्रू कॉलर पर उस नंबर को चेक किया, तो वहां राघव का नाम दिखा।
————————————–
21 मार्च को पैसे की मांग और धमकी….दीपिका के अनुसार, 21 मार्च को उर्मिला निवासी गोविंदनगर, सदर बाजार, सहारनपुर (यूपी) ने उसकी मां के मोबाइल पर मैसेज भेजकर कहा कि उसे ये फोटो राघव ने दिए हैं। इसके बाद फोटो की एवज में रकम की मांग की गई।
————————————–
22 मार्च को भेजी गई आपत्तिजनक तस्वीरें….22 मार्च को दीपिका की मां रविंद्र कौर के मोबाइल पर उर्मिला ने फिर से आपत्तिजनक तस्वीरें भेज दीं। आरोप है कि ब्लैकमेलिंग की साजिश के तहत उसके परिवार की सामाजिक छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है।
————————————–
फोटो वायरल करने की धमकी….शिकायत में यह भी कहा गया है कि अब उर्मिला और राघव लगातार धमकी दे रहे हैं कि अगर पैसे नहीं दिए गए, तो ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए जाएंगे।
————————————–
पुलिस जांच में जुटी…दीपिका के अनुसार, जब उसने राघव से सीधे पूछताछ की, तो उसने कबूल किया कि उसने ही फोटो उर्मिला सनावर को दिए हैं। इस मामले में रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।