पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की टिहरी विस्थापित कॉलोनी में एक व्यक्ति ने अपनी सास और पत्नी की हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली। डबल मर्डर और सुसाइड की एक साथ हुई घटनाओं से कॉलोनी में सनसनी फैल गई।फिलहाल पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल, एसपी क्राइम पंकज गैरोला समेत अन्य अधिकारी मौके पर है और पुलिस टीमें घटना के पीछे की वजह जानने का प्रयास कर रही हैं। स्थानीय निवासियों की भीड़ भी जमा है। घटना को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
हालांकि शुरुआती तौर पर इस गृह कलेश का मामला माना जा रहा है। लेकिन अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि पति ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। पुलिस हर पहलू पर बारीकी से छानबीन कर रही है। परिवार के करीबियों से भी जानकारी लेने का प्रयास किया जा रहा है।
ऐसा बताया गया है कि पत्नी और सास की हत्या करने वाले व्यक्ति ने खुद को गोली मारकर अपने जीवन लीला भी समाप्त कर ली। अभी यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सुसाइड में इस्तेमाल हुआ असला वैध है था या फिर अवैध। कुल मिलाकर इस घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।बंद कमरा, अंदर बिखरी तीन लाशें……
हरिद्वार: एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि राजीव अरोड़ा के परिवार दिल्ली रहता था और यहां अपना मकान है। ऊपर की मंजिल पर किरायेदार रहते हैं। किरायेदारों ने ही घटना की सूचना दी। कमरा अंदर से बंद था। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर तीन शव बरामद हुए हैं। एक पिस्टल भी मिली है, खोखे भी पड़े हैं। पता चला है कि परिवार कल ही दिल्ली से आया था। परिवार वालों को सूचना दे दी गई है। उनके आने पर ही घटना के बारे में कुछ पता चल पाएगा।
—————————————-
ज्वालापुर का निवासी है परिवार……राजीव अरोड़ा ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से पहले अपनी पत्नी सुनीता अरोड़ा और सास शकुंतला अरोड़ा की हत्या की। इसके बाद उन्होंने खुद को गोली मार दी। राजीव अरोड़ा दिल्ली सिद्धार्थ एंक्लेव में रहते हैं। मूल रूप से वह आर्यनगर ज्वालापुर के रहने वाले हैं।