अपराधदेहरादून

मारुति शोरूम में चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, चार शातिर गिरफ्तार..

देश के अलग-अलग राज्यों में मारुति शोरूम को बनाते थे निशाना, पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: मारुति शोरूमों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चार अंतरराज्यीय चोरों को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश किया है। गिरोह के सरगना ने पूर्व में भी कार शोरूमों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। पूछताछ के बाद चारो को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

फाइल फोटो: पुलिस से शिकायत

देहरादून के थाना नेहरू कॉलोनी पर हुंडई शोरूम के मैनेजर तरसेम लाल राणा व नेक्सा शोरूम के मैनेजर प्रमोद कुमार ने तहरीर देकर बताया था कि 7 अगस्त की रात अज्ञात चोरों ने शोरूम का ताला तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। तहरीर के आधार पर तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया।

फाइल फोटो: अजय सिंह (एसएसपी देहरादून)

एक ही रात में लगातार दो शोरूमों में हुई चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान अजय सिंह ने घटनाओं के अनावरण व चोरों की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष नेहरू कालोनी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। थानाध्यक्ष मोहन सिंह के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया।

फाइल फोटो: सीसीटीवी फुटेज

गठित टीमों ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया और सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त संदिग्ध व्यक्तियों के हुलिये की पहचान के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। साथ ही मैन्युअल पुलिसिंग करते हुए गैर जनपद व गैर प्रांत से पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में शामिल अपराधियों के संबंध में जानकारियां करते हुए वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त की गई।

फाइल फोटो- पुलिस टीम

जिसके फलस्वरूप पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि बाईपास रोड पर स्थित कार शोरूमों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी फिर से देहरादून आये है, जो किसी अन्य घटना को अजांम दे सकते हैं। जिस पर पुलिस टीम ने सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए जोगीवाला क्षेत्र से घटना में शामिल मेवालाल मोहिते पुत्र घिसीलाल, सुनील मोहिते पुत्र तुलशीराम मोहिते, देव सिंह सोलंकी पुत्र अनार सिंह सोलंकी व सुरेश उर्फ सूरज महत्व पुत्र होसी मोहिते को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में नैक्सा शोरूम व डीपीएम हुंडई शोरूम में हुयी चोरियों से सम्बन्धित सामान व चोरी में इस्तेमाल इलैक्ट्रिक कटर व अन्य सामान बरामद कर लिया।
————————————-
पूर्व में भी दिया था चोरी की घटनाओं को अंजाम….

फाइल फोटो: चोरी

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी मेवालाल ने बताया कि उसने मार्च 2024 में पटेलनगर क्षेत्र में ओबरॉय मोटर्स और तान्या ऑटोमोबाइल प्रा0लि0 में अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटनाओ को अजांम दिया था। जिसमें पूर्व में पटेलनगर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

फाइल फोटो: जेल

जमानत पर बाहर आने के बाद वह शिमला घूमने के लिए चला गया। वहां रहने के दौरान उसने गूगल के माध्यम से देहरादून के विभिन्न कार शोरूम की जानकारी जुटाई और 2 अगस्त को वापस देहरादून आकर देहरादून में विभिन्न शोरूमों की रैकी की। रैकी के बाद उसने नेक्सा मारुति शोरूम, डीपीएम हुंडई शोरूम, रोहन मोटर्स व यामाहा शोरूम जोगीवाला को चोरी की घटना के लिए चिन्हित किया।

काल्पनिक फोटो: चोरी

घटना को अजांम देने के लिए मध्य प्रदेश और गुजरात से अपने तीन अन्य साथियों को देहरादून बुलाया और मौका देखकर पहले डीपीएम हुंडई शोरूम और उसके बाद मारुति नेक्सा शोरूम में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाद पुलिस से बचने के लिए सभी आरोपी हरिद्वार चले गए थे, जहां एक-दो दिन रूकने के दौरान उन्होंने चोरी की घटना को अजांम देने के लिए कुछ कार शोरूम की रैकी भी की जिनमे कलियर मोड़ रूड़की रोड स्थित महिंद्रा शोरूम को घटना के लिये चिन्हित किया गया।

फाइल फोटो: गिरफ्तार

देहरादून में चिन्हित किए गए शोरूमों में दोबारा चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए सभी फिर से देहरादून आए थे जहा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अन्य प्रांतों में भी चोरी की घटनाएं करना प्रकाश में आया है जिनकी जानकारी जुटाई जा रही है।
————————————
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त….
(1)- मेवालाल मोहिते पुत्र घिसीलाल, निवासी ग्राम दुगवाड़ा थाना घंनगॉव जिला खड़वा म0प्र0 उम्र 32 वर्ष।
(2)- सुनील मोहिते पुत्र तुलशीराम मोहिते, निवासी ग्राम उमर गांव थाना उमर गांव जिला बलसाड़ गुजरात उम्र 32वर्ष।
(3)- देव सिंह सोलंकी पुत्र अनार सिंह सोलंकी, निवासी गांव बोरगांव दीनदयाल नगर थाना बोरगांव जिला खडवा म0प्र0, उम्र 35 वर्ष।
(4)- सुरेश उर्फ सूरज महत्व पुत्र होसी मोहिते, निवासी ग्राम चम्पानगर दुगवाड़ा थाना घंनगॉव जिला खड़वा म0प्र0, उम्र 19 वर्ष।
————————————
बरामदगी…..
(1)- 01 लैपटॉप HP कंपनी
(2)- 01 लैपटॉप DELL कंपनी
(3)- 01 लैपटॉप I- BALL कंपनी
(4)- 01 लैपटॉप SONY कंपनी
(5)- 30200/- रूपये नगद
(6)- चोरी में प्रयुक्त आला नकब – इलेक्ट्रॉनिक कटर, लोहे का पाना, सरिया मूढ़ा हुआ,प्लास, दो पेचकस, मेकेनिकल जैक, कटर चार्जर ।
————————————
पुलिस टीम में….
(1)- मोहन सिंह, थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी देहरादून।
(2)- राकेश पुंडीर चौकी प्रभारी बाईपास
(3)- उ0नि0 नरेंद्र कोटियाल
(4)- हे0का0 विद्यासागर
(5)- का0 श्रीकांत ध्यान
(6)- का0 बृजमोहन
(7)- का0 आशीष राठी
(8)- का0 मुकेश कंडारी
(9)- का0 कमलेश सजवान
(10)- का0 हेमवंती
(11)- का0 विवेक राठी
(12)- हे0का0 किरण, एस0ओ0जी0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!