
जगदीश शर्मा “देशप्रेमी!
पंच👊नामा✍️(रुड़की)
षड्यंत्र के तहत हो रही बयानबाजी, बाज आएं कथित संत व भाजपाई…
रुड़की: बापू महात्मा गांधी और विशेष समुदाय पर टिप्पणी करने वालो के खिलाफ काग्रेसी नेत्री जमकर भड़की। उन्होंने कहा चुनाव के समय चंद ओछी मानसिकता के लोग माहौल को खराब करने का प्रयास कर रहे है। गंगा जमुनी तहजीब के दुश्मन आपसी भाईचारे में फूट डालकर राजनीतिक रोटियां सेंकना चाहते है ऐसे लोगो के खिलाफ ठोस कार्रवाई होनी चाहिए।
रुड़की इमली रोड स्थित मीडिया से मुखातिब होते हुए कांग्रेस महानगर अध्यक्षा मंजू कश्यप ने कहा कुछ संत और कथित भाजपाई देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और एक विशेष समुदाय के खिलाफ गलत बयानबाजी कर रहे है। वह लोग इस देश की गंगा जमुनी तहजीब को भंग करना चाहते है। उन्होंने कहा चुनाव के समय ही ऐसी बयानबाजी की जाती है जिससे देश का माहौल खराब हो, उन्होंने कहा षड्यंत्र के तहत की जा रही ऐसी बयानबाजी पर रोक लगनी चाहिए और ऐसे लोगो के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए, जो देश के भाईचारे के खिलाफ हो।
—————————————-
किशोरी की तलाश में रुड़की पहुँची मुजफ्फरनगर पुलिस…
रुड़की: करीब 15 दिनों से लापता किशोरी की तलाश में मुजफ्फरनगर पुलिस रुड़की पहुँची जहा उन्होंने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर कई जगह छापेमारी की लेकिन किशोरी का कुछ पता नही चल सका। रुड़की सिविल लाइन कोतवाली के वरिष्ठ उप-निरीक्षक दिप कुमार ने बताया कि 15 दिन पूर्व मुजफ्फरनगर के थाना सिखेड़ा क्षेत्र से एक किशोरी प्रेम प्रसंग के चलते लापता है, जिसकी लोकेशन मुजफ्फरनगर पुलिस को रुड़की में मिली है, इसी आधार पर मुजफ्फरनगर पुलिस की टीम रुड़की पहुँची थी और स्थानीय पुलिस के साथ कई जगह छापेमारी की गई लेकिन किशोरी का कुछ पता नही चल सका।