हरिद्वार
वायरल वीडियो: कार में बैठी युवती ने जिम संचालक पर लगाए गंभीर आरोप, जमकर काटा हंगामा, फिर उसी कार में बैठकर हुई रवाना..?

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: सोशल मीडिया पर भेल के फाउंड्री गेट के पास का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो में शिवालिक नगर के एक जिम संचालक पर एक युवती गंभीर आरोप जड़ रही है।
जिम स्वामी के साथ कार में बैठी युवती को भीड़ ने जब मुक्त कराया।
तब उसने जिम स्वामी पर उसे यूज करने का गंभीर आरोप जड़ा।
जिम संचालक भीड़ से युवती के परिजन से बात करने की बात कहता दिख रहा है लेकिन युवती इससे इंकार कर रही है।
काफी देर तक चले हंगामा के बाद आखिर में युवती जिम संचालक के साथ ही कार में बैठकर चली गई, ऐसा बताया जा रहा है।
जिम संचालक का पक्ष मिलने पर उसे भी सामने लाया जाएगा। हालांकि मामला क्या था, ये साफ नहीं हो सका।