
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ज्वालापुर में एक युवक को तेज रफ्तार कार से कुचलने के प्रयास का मामला सामने आया है। युवक के बाल-बाल बचने पर आरोपी ने खिड़की से तलवार बाहर निकालकर हमले का प्रयास किया। दोबारा नाकाम होने पर सिरफिरे ने तलवार के साथ वीडियो बनाई और उसे सोशल मीडिया पर डालकर खुलेआम हत्या की धमकी देने लगा। इतना ही नहीं, ऑडियो-वीडियो में वह खुद युवक को कार से कुचलने के प्रयास की बात कुबूल कर रहा है। गंदी गालियां देते हुए न सिर्फ ज्वालापुर के कई युवाओं को गोली मारने की धमकी दे रहा है, बल्कि यह भी ऐलान किया कि डीएम से लेकर सीएम तक से वह नहीं डरता है।
कई लोगों के साथ गालियां और धमकी की शिकायत सामने आने पर पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब एक पुलिस टीम आरोपी का मुकम्मल इलाज करने की तैयारी में जुट गई है।
———————————–ज्वालापुर मेन रोड निवासी सैफ अली ने कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह को तहरीर देकर बताया कि आठ जून को राशिद निवासी नन्हेडा गाजी, सहारनपुर हाल निवासी सोनिया बस्ती ज्वालापुर ने उसे अपनी कार से जानबूझकर कुचलने का प्रयास किया। कुछ देर बाद राशिद दोबारा हाथ में तलवार लेकर आया और उसे डराने-धमकाने की कोशिश की।
इसके बाद वह कार से मौके से चला गया। इसके बाद राशिद ने अपनी फेसबुक आईडी से एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह गाली-गलौज करता नजर आ रहा है और खुलेआम हत्या की धमकी दे रहा है। सैफ के अलावा कई और युवकों के साथ गाली-गलौच करते हुए उसने धमकी दी है।
पुलिस ने वीडियो ऑडियो से लेकर सभी सुबूत जुटा लिए हैं। इसके साथ ही मुकदमा दर्ज कर उसकी धरपकड़ की तैयारी कर ली गई है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द कार्रवाई की जाएगी।