पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: कांवड़ मेले में भीड़ का फायदा उठाकर देहरादून में कांवड़ियों के भेष में चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले हरिद्वार के दो शातिर लुटेरों को दून पुलिस ने गिरफ्तार किया है, आरोपियों ने देहरादून में तीन अलग-अलग चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस ने उनके कब्जे से दो सोने की चेन और घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद की है। पूछताछ में दो अन्य आरोपियों का नाम भी प्रकाश में आया है जिनकी तलाश की जा रही है।
पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि तीन दिन पूर्व थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून शास्त्री एनक्लेव निवासी लक्ष्मी सेमवाल पत्नी ब्रजमोहन सेमवाल ने पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर सूचना देकर बताया था कि दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार लोगों ने उनके गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। सूचना पर ततकल थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने मौके पर जाकर घटना की जानकारी जुटाई और पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान अजय सिंह ने नेहरू कॉलोनी थानाध्यक्ष मोहन सिंह को आवश्यक दिशानिर्देश दिए, जिसपर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए आसपास लगें सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। वही पुलिस टीमो को गैर जनपद हरिद्वार, सहारनपुर व मुजफ्फरनगर के लिए रवाना किया गया।
पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वाले दो सन्दिग्ध दोबारा चेन लूट की घटना को अंजाम देने के लिए देहरादून आरहे है, जिसपर पुलिस टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस टीम ने दो आरोपी गुरमीत पुत्र राजेश व विजेंद्र पुत्र करम सिंह निवासी टांडा भागमल थाना लक्सर हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से दो चेन व घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल को बरामद कियस गया।
—————————————-
कावड़ियों के भेष में दिया घटना को अंजाम…..पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि उन्होंने नेहरू कॉलोनी, डोईवाला व रायवाला में चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया था, ये सभी घटनाएं उन्होंने कांवड़ियों के भेष में अंजाम दी थी और घटना के बाद पुलिस को चकमा देने के लिए कावड़ियों की भीड़ में आसानी से फरार हो गए थे। आरोपियों के कब्जे से बरामद चेन थाना नेहरू कॉलोनी व थाना रायवाला से लूटी गई थी। इसके अलावा थाना डोईवाला से लूटी गई चेन को अन्य आरोपी राहुल ने बेच दी थी जिसके 20 हजार गुरमीत के हिस्से में आए थे, इन पैसों से गुरमीत ने डाउन पेमेंट देकर हीरो एक्सट्रीम मोटरसाइकिल खरीदी थी। प्रकाश में आए राहुल और विकास की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।
—————————————
पुलिस टीम में…..
1:- थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी मोहन सिंह
2:- वरिष्ठ उपनिरीक्षक योगेश दत्त
3:- चौकी प्रभारी फव्वारा चौक प्रवीण पुंडीर
4:- कांस्टेबल श्रीकांत ध्यानी
5:- कांस्टेबल ब्रजमोहन
6:- कांस्टेबल आशीष राठी
7:- कांस्टेबल मुकेश कंडारी
8:- कमलेश सजवान