
पंच👊नामा
रुड़की: लक्सर हाईवे पर नगला इमरती के पास एक घटना सामने आई, जहां कार सवार दो युवकों ने मामूली बात पर एक ट्रक चालक को केबिन में घुसकर बुरी तरह पीट दिया। यह पूरी घटना किसी ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर ली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।मिली जानकारी के अनुसार, हाईवे पर एक ट्रक चालक ने कार को साइड नहीं दी, जिससे गुस्साए दो युवकों ने अपनी कार ट्रक के आगे बीच सड़क पर रोक दी।
इसके बाद दोनों युवक ट्रक चालक के केबिन में घुस गए और उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। राहगीरों ने जब इस घटना को देखा, तो इसकी सूचना पुलिस को दी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और किसी तरह ट्रक चालक को युवकों के चंगुल से छुड़ाया। इसके बाद पुलिस ने दोनों हमलावर युवकों को हिरासत में ले लिया।
इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे दोनों युवक ट्रक चालक को बेरहमी से पीट रहे हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी और आरोपियों पर सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे।