आईआईटी रुड़की की मेस में चूहों की हलचल, जांच को पहुँची खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम..
छात्रों के हंगामे के बाद उठी जांच की मांग, खाद्य सामग्री के लिए गए सैंपल..
![](https://panchnamakhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG_COM_202410181501391150-780x470.jpg)
पंच👊नामा
रुड़की: आईआईटी रुड़की के राधा कृष्ण मेस में एक गंभीर घटना सामने आई थी, जब छात्रों ने कढ़ाई और चावल में चूहों को कूदते देखा था।
![](https://panchnamakhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG_20241018_145212-300x247.jpg)
यह घटना गुरुवार को हुई, जिसके बाद छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया और 400 से अधिक छात्र भूखे रह गए। इस मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।घटनाक्रम के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम जांच पड़ताल के लिए संस्थान पहुंची। टीम ने खाद्य सामग्री की जांच की और खाने के सैंपल लिए। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि उन्होंने संस्थान को चूहों से निपटने के निर्देश दिए हैं और विशेषज्ञों की मदद से चूहों को हटाने की योजना बनाई जाएगी।
![](https://panchnamakhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG_20241018_145034-300x264.jpg)
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बताया कि वे खास किस्म के चूहा ट्रेकर भी लगाएंगे, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। छात्र इस घटना के प्रति काफी गुस्से में थे और सोशल मीडिया पर इस घटना के वीडियो और फोटो वायरल हो रहे है।मेस संचालक ने स्थिति को संभालने के लिए शाम को दूसरी जगह से खाना मंगवाया, जिससे छात्रों को भोजन उपलब्ध कराया जा सका। इस घटना ने आईआईटी में खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता के मुद्दे को फिर से सुर्खियों में ला दिया है, और छात्रों ने साफ-सुथरे माहौल की मांग की है।
अब सभी की नजर इस बात पर है कि संस्थान इस गंभीर मुद्दे को कितनी जल्दी सुलझा पाता है और छात्रों की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं।