
पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: डोईवाला क्षेत्र के कुड़कावाला में नदी किनारे एक पत्थर क्रशर प्लांट में शुक्रवार को एक किशोरी का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। किशोरी कबाड़ बीनने का काम करती थी। चार युवकों को हिरासत में लिया गया है। परिजनों ने दुष्कर्म कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। घटना के विरोध में शनिवार को डोईवाला के व्यापारी सड़क पर उतर आए और क्रशर प्लांट के बाहर प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की।
बताया गया है कि किशोरी अपनी एक साथी के साथ कबाड़ बीनने गई थी। क्रशर में काम करने वाले चार युवकों ने दोनों को पकड़ लिया। एक लड़की किसी तरह भाग निकली, जबकि दूसरी को उन्होंने कमरे में बंद कर दिया।
कुछ देर बाद युवकों ने पुलिस को फोन कर बताया कि लड़की चोरी करते पकड़ी गई है और कमरे में बैठी है। बाद में सूचना दी गई कि उसने फांसी लगा ली है।
पुलिस मौके पर पहुंची तो किशोरी का शव फंदे से लटका मिला। कमरे का दरवाजा टूटा हुआ था। परिजनों ने आरोप लगाया कि किशोरी के साथ पहले दरिंदगी की गई और फिर साक्ष्य छुपाने के लिए उसकी हत्या कर दी गई।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिसके लिए डॉक्टरों का पैनल गठित किया गया है। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की जांच की है। घटना को लेकर डोईवाला के व्यापारियों में गहरा आक्रोश देखा गया।
रात में बाजार बंद कर व्यापारी सड़कों पर उतर आए और आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
पुलिस कप्तान अजय सिंह ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए विश्वास दिलाया कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और हर एंगल से जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज और फॉरेंसिक साक्ष्यों का परीक्षण किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।