
पंच👊नामा
रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में पीरपूरा गांव के पास शनिवार शाम कार सवार एक मुस्लिम परिवार पर कुछ कांवड़ियों ने कांवड़ को टक्कर मारने का आरोप लगाकर जमकर उत्पात मचाया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे आक्रोशित कांवड़िए गाड़ी में तोड़फोड़ और मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार की शाम कुछ कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपनी यात्रा पर थे। जैसे ही वे मंगलौर कोतवाली क्षेत्र स्थित पीरपूरा गांव के पास पहुंचे,
तभी सामने से आ रही एक कार को लेकर कांवड़ियों ने आरोप लगाया कि वाहन ने उनकी कांवड़ को टक्कर मार दी, जिससे वह खंडित हो गई।
इस कार में एक परिवार सवार था, जिसमें महिलाएं और छोटे बच्चे भी मौजूद थे। आरोप लगाते हुए कांवड़ियों ने सड़क पर जमकर तांडव मचाया।
गुस्साए कांवड़ियों ने न सिर्फ कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त किया, बल्कि परिवार के पुरुष सदस्य को पकड़कर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। बताया जा रहा है कि युवक के कपड़े तक फाड़ दिए गए।
मारपीट और उत्पात का यह पूरा दृश्य सड़क किनारे खड़े एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार ने बताया मंगलौर क्षेत्र में कांवड़ यात्रा के दौरान एक कार की साइड लगने की घटना पर कांवड़ियों द्वारा आवेश में आकर वाहन को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया गया।
सूचना पर तत्काल कोतवाली मंगलौर से पुलिस बल मौके पर पहुँचा और स्थिति को शांतिपूर्वक नियंत्रित किया गया।कानून व्यवस्था की दृष्टि से मौके पर शांति व्यवस्था स्थापित कर दी गई है।
घटना में कार को क्षति पहुँचाने एवं मारपीट की शिकायत पर कोतवाली मंगलौर पर प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।पुलिस की तत्परता से बड़ा मामला टल गया।
पुलिस ने किसी प्रकार की भ्रामक सूचनाओं का सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार न करने की अपील के साथ वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
यह मामला अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठा रहे हैं। गौरतलब यह है कि घटना तब सामने आई है जब कांवड़ मेला शुरू होने में एक सप्ताह बाकी है।